Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

एक ख्वाहिश जो अधूरी रह गयी.....☹️☹️☹️☹️

एक तुम्हे पाने की ख्वाहिस पूरी नहीं हुयी, लाख चाहा तो भी दुरी ना हुयी, तुम्हारा छोड़ जाना भी लाज़मी था  क्योकि मोह्हबत में सब गवारा था,  बस हमसे जी हुजूरी नहीं हुयी | हर रोज रुलाती है इस लड़की में अक्ल नहीं है  मोह्हबत हो ही गयी है तो इसका कोई हल नहीं है कहती हैं कि 365 घूमते हैं मेरे आगे पीछे  अब कौन समझाए उन्हें कि इतनी खूबसूरत उनकी शक्ल भी नहीं है कहती है कि फरेब वाले काम मैंने किये नहीं  ये कहते वक़्त तुम जरा भी डरी नहीं तुम्हारे बिन जी नहीं सकती, ये कहती थी तुम, हिज्र को अरसा हो गया, सुना है तुम अब तक मरी नहीं  एक नया मोड़ हम दोनों की कहानी में है  हम दोनों के मिज़ाज़ बड़ी रवानी में हैं चलो तुम सही मैं गलत, ये बात यही पर ख़त्म करते है, वो तो वक़्त बताऐगा कि कौन कितने पानी में है आपसी गुफ्तगू को मोह्हल्ले में सजी अदालत बता रही हो तुम पढ़ी लिखी हो मोह्हबत में वकालत बता रही हो बात करती हो जिंदगी भर साथ देने कि, तुम तो दो कदम साथ चलने को जलालत बता रही हो मेरी सुनने और अपनी सुनाने से क्या होगा अब बेगुनाही के सबूत दिखाने से क्या होगा हिज़्र का फैसला लिया था तुमने ग...

My Dear Best Friend ...

                  कुछ ठीक नहीं चल रहा है यार, ऐसा लग रहा है जैसे सब कही दूर छूटता चला जा रहा है | तू जब यहाँ थी मेरे पास तो सब कुछ ठीक था और जब नहीं होता तो तू कर देती थी, मुझे समझा कर डाट कर कैसे भी, तुझसे हर बात बता के ऐसा लगता था मानो की मुझे हिम्मत मिल गयी हो हर problems से लड़ने की |       लेकिन अब, जैसे एक अरसा बीत गया है , अब जैसे बहुत जरुरत है तेरी डाट की,तेरे फटकार की पर अब तो बात किये हुए भी शायद आधे साल से ज्यादा हो गया है, तुम्हे पता है मैंने जिसकी वजह से तुम्हारी दोस्ती को छोड़ा था आज उसे मेरी जरा भी फ़िक्र नहीं उसे मतलब ही नहीं मुझसे , सच कहूं तो अब वो साथ नहीं मेरे ,वो हर चीज़ की कमी तो पूरी कर सकती थी पर एक बेस्ट friend की कभी नहीं , और ये बात भी अलग है की वो कभी इन सब चीज़ो भी पे खरी नहीं उतरी |                                                               ...

सुनो ना एक बात कहनी है तुमसे जो बहुत जरुरी है ,

 सुनो ना एक बात कहनी है तुमसे जो बहुत जरुरी है ,                                                        मै ठीक नहीं हूँ यार , मुझे जरुरत है तेरी , तेरे hug की , तेरे बांतो की, तेरे मौजूदगी की , तू जानती है ना की जब तू संग होती है तो सब कुछ अच्छा होता है , सब कुछ ठीक लगने लगता है , और जब तू दूर होती है तो कुछ भी सही नहीं होता है , मुझसे अकेले ये situation handle नहीं होता यार और इस वक़्त मुझे तेरी बहुत ज्यादा जरुरत है , बहुत ज्यादा का मतलब समझती हो ना | तू plz आजा यार तेरे आने से सब कुछ ठीक हो जायेगा , इतने दिन से मैं खमोश था किसी से कुछ भी नहीं कहा , घर से महीनो हो गए मैं बाहर नहीं निकला , तेरी जरुरत है यार , तुम्हारे जाने के बाद बहुत सी बातें हुयी , बहुत कुछ ऐसी खबरे भी आएं जो मेरे होंठो पे मुस्कराहट ला सकती थी पर आँखों ने साथ देने से मन कर दिया सिर्फ रो रही है यार, तुम जानती हो ना की तुम ही मेरी मुस्कराहट हो तो फिर ये सच्चाई तुम accept क्यों न...

सुनो ना रुक जाओ, लौट आओ वापस...

  सुनो ना रुक जाओ, लौट आओ वापस...               मत जाओ मुझसे दूर ठहर जाओ , मुझे पता है मैंने तुम्हे बहुत परेशान किया है , बहुत दिल दुखाया है तुम्हारा , बहुत रुलाया है तुम्हे, मै जानता हूँ मैंने promise  किया था कि मै तुम्हे कभी नहीं रुलाऊंगा , पर इस रिलेशनशिप में मैंने तुम्हारे चेहरे पे मुस्कराहट से ज्यादा आंसू देखे हैं | शायद मुझे आज से पहले ये कभी एहसास ही नहीं हुआ कि मैं कितने गलत तरीके से ये रिश्ता निभा रहा था , अपनी चीज़ो के आगे तुम्हारी sufferings कभी  देखी ही नहीं | ना जाने क्यों जब उस दिन तुम्हारा message देखा जिसमे तुमने लिखा था कि तुम हमेशा के लिए जा रही हो , तो मेरे आंसू रुक ही नहीं रहे थे , मेरे सामने मेरी वो पूरी ज़िंदगी एक पल में सामने आ गयी जिसमे तुम थी ही नहीं ,                   और मेरी आँखे खून के आंसू रोने लगी , ये सब मैं तुम्हे रोकने के लिए नहीं कह रहा , ये सब मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योकि मैंने ये महसूस किया है, आज एहसास हुआ मुझे कि तुम अब तक कितना जरूरी किरदार निभा रही थ...

आज फिर तेरी याद आयी

ज़िन्दगी चलती तो है पर कभी कभी ऐसे वक़्त आ ही जाते है जब हम पिछली पुरानी ज़िन्दगी को याद करने लगते है, ज़िन्दगी में कई शख्स मिलते है जो हमे बहुत कुछ सिखाते है कुछ करीब हो जाते है , किसी के रिश्तों को नाम मिलता है, और कुछ रिश्ते अधूरे हो जाते है, बिना नाम के , हर किसी को प्यार होता है कई बार होता है  ।        पर कुछ लोग इतने स्पेशल होते है कि इंसान ना चाहते हुए भी उस रिश्ते में बन्ध जाता है और उस रिश्ते को अहमियत देने लगता है, एक समय तो ऐसा लगता है जैसे वही सब कुछ है और दूसरे ही पल में ये भ्रम भी टूट जाता है ।                                        हाँ मुझे भी दुबारा मोह्हबत हुआ है मैं उससे बहुत प्यार करता हूँ, उसके सिवा मुझे कुछ और नही दिखता मैं उसके सिवा किसी और के बारे में नही सोचता।                                भगवान सबकी किस्मत में सबको नही देता, पर मैं उसेे छिनना चाहता हूँ , किस्मत ...