Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

आज फिर तेरी याद आयी

ज़िन्दगी चलती तो है पर कभी कभी ऐसे वक़्त आ ही जाते है जब हम पिछली पुरानी ज़िन्दगी को याद करने लगते है, ज़िन्दगी में कई शख्स मिलते है जो हमे बहुत कुछ सिखाते है कुछ करीब हो जाते है , किसी के रिश्तों को नाम मिलता है, और कुछ रिश्ते अधूरे हो जाते है, बिना नाम के , हर किसी को प्यार होता है कई बार होता है  ।        पर कुछ लोग इतने स्पेशल होते है कि इंसान ना चाहते हुए भी उस रिश्ते में बन्ध जाता है और उस रिश्ते को अहमियत देने लगता है, एक समय तो ऐसा लगता है जैसे वही सब कुछ है और दूसरे ही पल में ये भ्रम भी टूट जाता है ।                                        हाँ मुझे भी दुबारा मोह्हबत हुआ है मैं उससे बहुत प्यार करता हूँ, उसके सिवा मुझे कुछ और नही दिखता मैं उसके सिवा किसी और के बारे में नही सोचता।                                भगवान सबकी किस्मत में सबको नही देता, पर मैं उसेे छिनना चाहता हूँ , किस्मत ...