Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

सुनो ना एक बात कहनी है तुमसे जो बहुत जरुरी है ,

 सुनो ना एक बात कहनी है तुमसे जो बहुत जरुरी है ,                                                        मै ठीक नहीं हूँ यार , मुझे जरुरत है तेरी , तेरे hug की , तेरे बांतो की, तेरे मौजूदगी की , तू जानती है ना की जब तू संग होती है तो सब कुछ अच्छा होता है , सब कुछ ठीक लगने लगता है , और जब तू दूर होती है तो कुछ भी सही नहीं होता है , मुझसे अकेले ये situation handle नहीं होता यार और इस वक़्त मुझे तेरी बहुत ज्यादा जरुरत है , बहुत ज्यादा का मतलब समझती हो ना | तू plz आजा यार तेरे आने से सब कुछ ठीक हो जायेगा , इतने दिन से मैं खमोश था किसी से कुछ भी नहीं कहा , घर से महीनो हो गए मैं बाहर नहीं निकला , तेरी जरुरत है यार , तुम्हारे जाने के बाद बहुत सी बातें हुयी , बहुत कुछ ऐसी खबरे भी आएं जो मेरे होंठो पे मुस्कराहट ला सकती थी पर आँखों ने साथ देने से मन कर दिया सिर्फ रो रही है यार, तुम जानती हो ना की तुम ही मेरी मुस्कराहट हो तो फिर ये सच्चाई तुम accept क्यों न...

सुनो ना रुक जाओ, लौट आओ वापस...

  सुनो ना रुक जाओ, लौट आओ वापस...               मत जाओ मुझसे दूर ठहर जाओ , मुझे पता है मैंने तुम्हे बहुत परेशान किया है , बहुत दिल दुखाया है तुम्हारा , बहुत रुलाया है तुम्हे, मै जानता हूँ मैंने promise  किया था कि मै तुम्हे कभी नहीं रुलाऊंगा , पर इस रिलेशनशिप में मैंने तुम्हारे चेहरे पे मुस्कराहट से ज्यादा आंसू देखे हैं | शायद मुझे आज से पहले ये कभी एहसास ही नहीं हुआ कि मैं कितने गलत तरीके से ये रिश्ता निभा रहा था , अपनी चीज़ो के आगे तुम्हारी sufferings कभी  देखी ही नहीं | ना जाने क्यों जब उस दिन तुम्हारा message देखा जिसमे तुमने लिखा था कि तुम हमेशा के लिए जा रही हो , तो मेरे आंसू रुक ही नहीं रहे थे , मेरे सामने मेरी वो पूरी ज़िंदगी एक पल में सामने आ गयी जिसमे तुम थी ही नहीं ,                   और मेरी आँखे खून के आंसू रोने लगी , ये सब मैं तुम्हे रोकने के लिए नहीं कह रहा , ये सब मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योकि मैंने ये महसूस किया है, आज एहसास हुआ मुझे कि तुम अब तक कितना जरूरी किरदार निभा रही थ...