सुनो ना एक बात कहनी है तुमसे जो बहुत जरुरी है , मै ठीक नहीं हूँ यार , मुझे जरुरत है तेरी , तेरे hug की , तेरे बांतो की, तेरे मौजूदगी की , तू जानती है ना की जब तू संग होती है तो सब कुछ अच्छा होता है , सब कुछ ठीक लगने लगता है , और जब तू दूर होती है तो कुछ भी सही नहीं होता है , मुझसे अकेले ये situation handle नहीं होता यार और इस वक़्त मुझे तेरी बहुत ज्यादा जरुरत है , बहुत ज्यादा का मतलब समझती हो ना | तू plz आजा यार तेरे आने से सब कुछ ठीक हो जायेगा , इतने दिन से मैं खमोश था किसी से कुछ भी नहीं कहा , घर से महीनो हो गए मैं बाहर नहीं निकला , तेरी जरुरत है यार , तुम्हारे जाने के बाद बहुत सी बातें हुयी , बहुत कुछ ऐसी खबरे भी आएं जो मेरे होंठो पे मुस्कराहट ला सकती थी पर आँखों ने साथ देने से मन कर दिया सिर्फ रो रही है यार, तुम जानती हो ना की तुम ही मेरी मुस्कराहट हो तो फिर ये सच्चाई तुम accept क्यों न...
Everyone life is a book, so explore them..