सुनो ना रुक जाओ, लौट आओ वापस...
मत जाओ मुझसे दूर ठहर जाओ , मुझे पता है मैंने तुम्हे बहुत परेशान किया है , बहुत दिल दुखाया है तुम्हारा , बहुत रुलाया है तुम्हे, मै जानता हूँ मैंने promise किया था कि मै तुम्हे कभी नहीं रुलाऊंगा , पर इस रिलेशनशिप में मैंने तुम्हारे चेहरे पे मुस्कराहट से ज्यादा आंसू देखे हैं | शायद मुझे आज से पहले ये कभी एहसास ही नहीं हुआ कि मैं कितने गलत तरीके से ये रिश्ता निभा रहा था , अपनी चीज़ो के आगे तुम्हारी sufferings कभी देखी ही नहीं | ना जाने क्यों जब उस दिन तुम्हारा message देखा जिसमे तुमने लिखा था कि तुम हमेशा के लिए जा रही हो , तो मेरे आंसू रुक ही नहीं रहे थे , मेरे सामने मेरी वो पूरी ज़िंदगी एक पल में सामने आ गयी जिसमे तुम थी ही नहीं ,
और मेरी आँखे खून के आंसू रोने लगी , ये सब मैं तुम्हे रोकने के लिए नहीं कह रहा , ये सब मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योकि मैंने ये महसूस किया है, आज एहसास हुआ मुझे कि तुम अब तक कितना जरूरी किरदार निभा रही थी मेरी ज़िंदगी में , मुझे एहसास हो गया है अपनी गलतियों का , अपनी किये हुए हर बातो का और सच कहूं तो मैं अपने आप को बदलने कीहर कोशिश करने के लिए तैयार हूँ , बस एक आखिरी मौका दे के देख लो plz , मुझे हमारे रिश्ते तो फिर से बनाने का मौका दे दो , मै कसम खा के कहता हूँ की तुम्हे वो बदलाव दिखेगा , तुम मेरी हर कमी को ख़तम होता हुआ देखोगी, और अगर इस बार भी तुम्हे लगेगा की चीज़े आज भी वैसी ही हैं तो कसम से अगली बार मैं तुम्हे रोकूंगा भी नहीं , तुमसे मैं एक सवाल नहीं करूँगा तुम्हे पूरा हक़ होगा मुझसे दूर जाने का , मुझ जैसे इंसान से दूर जाने का पूरा हक़ होगा , plz ठहर जाओ, मुझे छोड़ के मत जाओ हाथ जोड़ता हूँ लौट आओ क्योकि मै थिकम नहीं हूँ .....
plz plz plz plz plz लौट आओ ........
Comments
Post a Comment