सुनो ना एक बात कहनी है तुमसे जो बहुत जरुरी है ,
मै ठीक नहीं हूँ यार , मुझे जरुरत है तेरी , तेरे hug की , तेरे बांतो की, तेरे मौजूदगी की , तू जानती है ना की जब तू संग होती है तो सब कुछ अच्छा होता है , सब कुछ ठीक लगने लगता है , और जब तू दूर होती है तो कुछ भी सही नहीं होता है , मुझसे अकेले ये situation handle नहीं होता यार और इस वक़्त मुझे तेरी बहुत ज्यादा जरुरत है , बहुत ज्यादा का मतलब समझती हो ना | तू plz आजा यार तेरे आने से सब कुछ ठीक हो जायेगा , इतने दिन से मैं खमोश था किसी से कुछ भी नहीं कहा , घर से महीनो हो गए मैं बाहर नहीं निकला , तेरी जरुरत है यार , तुम्हारे जाने के बाद बहुत सी बातें हुयी , बहुत कुछ ऐसी खबरे भी आएं जो मेरे होंठो पे मुस्कराहट ला सकती थी पर आँखों ने साथ देने से मन कर दिया सिर्फ रो रही है यार, तुम जानती हो ना की तुम ही मेरी मुस्कराहट हो तो फिर ये सच्चाई तुम accept क्यों नहीं करती ,
बहुत बातें है जो कहनी है तुमसे , बहुत आंसू है इन आँखों में जो तेरे हाथो से हटना चाहते हैं , इतना टुटा हुआ मैंने आज से पहले कभी महसूस नहीं किया , तू plz संभाल ले यार , तुमने कहा था ना की तुम्हारी मोह्हबत सबसे अलग है सबसे ज्यादा है तो आज साबित कर दो ना , लौट आओ ना | याद है तुम कहती थी की तुम मुझे मुझसे ज्यादा जानती हो तो आज समझ क्यों नहीं रही कि मै बहुत miss कर रहा हूँ तुम्हे बहुत जरुरत है तेरी |
जानती हो मेरा एग्जाम था मै गया था एक दिन सड़क पर खड़े तेज फर्राटे मरती गाड़ियों को देखकर बस यही मन में आ रहा था कि उनके सामने कूद जाऊँ और ख़तम कर लू इस ज़िंदगी को कदम आगे भी बढे पर एक पल में ही रुक गए क्योकि याद आ गया तेरे साथ बिताये हर वो लम्हे जो मेरे लिए बहुत ख़ास थे याद आ गया कि तुम कैसे मेरे हर गलतियों पे मुझे डाटा करती थी मुझे समझाया करती थी , आज भी मुझे उन बातों का इंतज़ार है plz लौट आओ ना मुझे बचा लो ना क्योकि पहली बार तुमने तो मुझे बचा लिया था पर शायद इस बार मै मर जाऊँ और मुझे इतनी जल्दी नहीं मरना है , मुझे पुरे करने है हमारे हर सपने को जो हमने साथ मिलकर देखा है,
पता नहीं तुम इसे पढ़ोगी कि नहीं पर अगर यहाँ पहुंच जाना तो plz लौट भी आना , मैं इंतज़ार करूँगा तुम्हारा , लोगो को गलत साबित करने आ जाओ कि मोह्हबत सच्ची कभी साथ नहीं देती, plz लौट आओ मै इंतज़ार करूँगा मैं नहीं जानता हूँ कि मोह्हबत औरो कि कैसी थी पर मैं इतना जरूर जानता हूँ कि हमारी मोह्हबत सच्ची थी, तुमने जो किया था वो सच्चा था, plz लौट आना कसम से मैं तुम्हे कोई दर्द नहीं पहुँचाऊँगा मै बदल जाऊंगा जैसा तुम कहती हो वैसा बन जाऊंगा , कभी किसी भी चीज़ के नहीं रोकूंगा ना ही कभी किसी चीज़ के लिए टोकूंगा बस तुम लौट आओ और मुझे बचा लो , plz shona लौट आओ मुझे संभाल लो... plz.........................
Comments
Post a Comment