Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

एक ख्वाहिश जो अधूरी रह गयी.....☹️☹️☹️☹️

एक तुम्हे पाने की ख्वाहिस पूरी नहीं हुयी, लाख चाहा तो भी दुरी ना हुयी, तुम्हारा छोड़ जाना भी लाज़मी था  क्योकि मोह्हबत में सब गवारा था,  बस हमसे जी हुजूरी नहीं हुयी | हर रोज रुलाती है इस लड़की में अक्ल नहीं है  मोह्हबत हो ही गयी है तो इसका कोई हल नहीं है कहती हैं कि 365 घूमते हैं मेरे आगे पीछे  अब कौन समझाए उन्हें कि इतनी खूबसूरत उनकी शक्ल भी नहीं है कहती है कि फरेब वाले काम मैंने किये नहीं  ये कहते वक़्त तुम जरा भी डरी नहीं तुम्हारे बिन जी नहीं सकती, ये कहती थी तुम, हिज्र को अरसा हो गया, सुना है तुम अब तक मरी नहीं  एक नया मोड़ हम दोनों की कहानी में है  हम दोनों के मिज़ाज़ बड़ी रवानी में हैं चलो तुम सही मैं गलत, ये बात यही पर ख़त्म करते है, वो तो वक़्त बताऐगा कि कौन कितने पानी में है आपसी गुफ्तगू को मोह्हल्ले में सजी अदालत बता रही हो तुम पढ़ी लिखी हो मोह्हबत में वकालत बता रही हो बात करती हो जिंदगी भर साथ देने कि, तुम तो दो कदम साथ चलने को जलालत बता रही हो मेरी सुनने और अपनी सुनाने से क्या होगा अब बेगुनाही के सबूत दिखाने से क्या होगा हिज़्र का फैसला लिया था तुमने ग...

My Dear Best Friend ...

                  कुछ ठीक नहीं चल रहा है यार, ऐसा लग रहा है जैसे सब कही दूर छूटता चला जा रहा है | तू जब यहाँ थी मेरे पास तो सब कुछ ठीक था और जब नहीं होता तो तू कर देती थी, मुझे समझा कर डाट कर कैसे भी, तुझसे हर बात बता के ऐसा लगता था मानो की मुझे हिम्मत मिल गयी हो हर problems से लड़ने की |       लेकिन अब, जैसे एक अरसा बीत गया है , अब जैसे बहुत जरुरत है तेरी डाट की,तेरे फटकार की पर अब तो बात किये हुए भी शायद आधे साल से ज्यादा हो गया है, तुम्हे पता है मैंने जिसकी वजह से तुम्हारी दोस्ती को छोड़ा था आज उसे मेरी जरा भी फ़िक्र नहीं उसे मतलब ही नहीं मुझसे , सच कहूं तो अब वो साथ नहीं मेरे ,वो हर चीज़ की कमी तो पूरी कर सकती थी पर एक बेस्ट friend की कभी नहीं , और ये बात भी अलग है की वो कभी इन सब चीज़ो भी पे खरी नहीं उतरी |                                                               ...