कुछ ठीक नहीं चल रहा है यार, ऐसा लग रहा है जैसे सब कही दूर छूटता चला जा रहा है |
तू जब यहाँ थी मेरे पास तो सब कुछ ठीक था और जब नहीं होता तो तू कर देती थी, मुझे समझा कर डाट कर कैसे भी, तुझसे हर बात बता के ऐसा लगता था मानो की मुझे हिम्मत मिल गयी हो हर problems से लड़ने की |
लेकिन अब, जैसे एक अरसा बीत गया है , अब जैसे बहुत जरुरत है तेरी डाट की,तेरे फटकार की पर अब तो बात किये हुए भी शायद आधे साल से ज्यादा हो गया है, तुम्हे पता है मैंने जिसकी वजह से तुम्हारी दोस्ती को छोड़ा था आज उसे मेरी जरा भी फ़िक्र नहीं उसे मतलब ही नहीं मुझसे , सच कहूं तो अब वो साथ नहीं मेरे ,वो हर चीज़ की कमी तो पूरी कर सकती थी पर एक बेस्ट friend की कभी नहीं , और ये बात भी अलग है की वो कभी इन सब चीज़ो भी पे खरी नहीं उतरी |
सच कहूं तो बहुत याद आती है तेरी , बहुत जरुरत है तेरी, बहुत चाहत है तुझसे मिल के, बहुत बोझ है इस दिल में तुझसे सब कहने की | बहुत जरुरत है बीती बांतो को याद करने की उन लम्हो को फिर से जीने की , जब हम friends का ग्रुप कही बाहर घूमने जाता था, हर दिन कॉलेज over होने के बाद मोमो के shop पर जाना etc |
मुझे पता है सारी गलती मेरी थी किसी एक के वजह से मैंने कभी किसी और को लाइफ में priority नहीं दिया , खासकर अपने बेस्ट friend को, मैंने कभी नहीं समझा की तुम्हे बुरा लगेगा या अच्छा बस जो मुँह में आता तुझे बोल देता, पर सच में मुझे आज मेरे उस friend की बहुत ज्यादा जरुरत है |
i really miss you so much , सच कहूं तो आज भी मुझे इतनी इंग्लिश नहीं आती जितना तुम गुस्से में बोल जाती हो |
miss you Suji .......
Comments
Post a Comment