Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

जन्मदिन मुबारक हो मेरी शहज़ादी .....💓💓💓

💓💓💓💓       आज तुम्हरा जन्मदिन है ना सबसे पहले तुम्हे बहुत बहुत मुबारक हो, पहली बात मेरे तरफ से दुआ है तुम्हारे लिए कि तुम जो भी चाहती हो वो तुम्हे मिल जाये , तुम मुस्कुराते रहो हंमेशा जैसे मुस्कुराती थी ...याद है तुम हमेशा मुझसे लड़ जाया करती थी कि मैंने तुम्हे 10  सेकंड बाद wish किया अरे पगली आज तो 6 साल हो गए तुमने तो आवाज़ भी नहीं सुनी मेरी क्या अब तुम्हे वो कमी नहीं खलती है , देखो आज मैं इंतज़ार कर रहा हु कि तुम लड़ो मुझसे , पूछो कि क्यों मै तुमसे बात नहीं कर रहा ...???                                                          जानती हो मै भी 12 बजे का इंतज़ार कर रहा था एक लम्बा सा मैसेज भी लिख रखा था मैंने. पर न जाने क्यों भेज नहीं पाया, हिम्मत नहीं होती अब तुमसे बात करने की, मुझे नहीं पता ये तुम हो या कोई और जो मेरे सारे status देखता है | जानती हो मैंने तुम्हे block कर रखा है  उसके लिए sorry क्युकी मैं जानता हूँ मुझे...