Skip to main content

जन्मदिन मुबारक हो मेरी शहज़ादी .....💓💓💓

💓💓💓💓



      आज तुम्हरा जन्मदिन है ना सबसे पहले तुम्हे बहुत बहुत मुबारक हो, पहली बात मेरे तरफ से दुआ है तुम्हारे लिए कि तुम जो भी चाहती हो वो तुम्हे मिल जाये , तुम मुस्कुराते रहो हंमेशा जैसे मुस्कुराती थी ...याद है तुम हमेशा मुझसे लड़ जाया करती थी कि मैंने तुम्हे 10  सेकंड बाद wish किया अरे पगली आज तो 6 साल हो गए तुमने तो आवाज़ भी नहीं सुनी मेरी क्या अब तुम्हे वो कमी नहीं खलती है , देखो आज मैं इंतज़ार कर रहा हु कि तुम लड़ो मुझसे , पूछो कि क्यों मै तुमसे बात नहीं कर रहा ...???

                                                         जानती हो मै भी 12 बजे का इंतज़ार कर रहा था एक लम्बा सा मैसेज भी लिख रखा था मैंने. पर न जाने क्यों भेज नहीं पाया, हिम्मत नहीं होती अब तुमसे बात करने की,

मुझे नहीं पता ये तुम हो या कोई और जो मेरे सारे status देखता है | जानती हो मैंने तुम्हे block कर रखा है  उसके लिए sorry क्युकी मैं जानता हूँ मुझे ऐसे देखकर तुम भी खुश नहीं होती हो , और मेरी वजह से तुम्हारी आँखों में आंसू आये ये मैं आज भी नहीं चाहता हूँ , तुमसे बात करने में डर लगता है तुम्हारे status भी देखता हूँ पर आज तक कभी कोई comment नहीं कर पाया , ये सोचकर की कभी तो तुम पूछोगी मुझसे कि क्यों जब सब जानते हो तो बात क्यों नहीं करते पर, पर ये कभी सच होगा भी....??? पता नहीं खुदा ने क्या लिखा है | 

                                  जानती हो आज भी कभी कभी बहुत गुस्सा आता है तुम पर , जब मुझे कुछ कहना होता है और तुम नहीं होती पास मेरे, मैं बहुत टूट जाता हूँ जब अपनी बांतो को आंसू बना के आँखों से निकालना पड़ता है | ohhoo देखो मै भी कितना बेवकूफ हूँ आज तुम्हारा birthday है और मै ये सब बातें लेकर बैठ गया | मै इस साल भी तुमसे माफ़ी मांगता हूँ कि मै तुम्हे सामने से wish नहीं कर सकता , तुम्हे अपने हांथो से वो आइसक्रीम भी नहीं खिला सकता जिसे तुमने मेरी भी पसंद बनवा दिया , चाहता तो बहुत कुछ हूँ लेकिन कुछ कर नहीं सकता बस यूँही तुम तक ये बात पंहुचा सकता हूँ |

                                                                                                    जानती हो हर साल मुझे सिर्फ एक ही चीज़ खाये जाती है कि तुमने एक बार मुझसे गिफ्ट माँगा और मैं दे नहीं पाया जिसकी सजा आज तक मुझे मिल रही है , खैर छोड़ो आज के दिन तुमसे ये सब कहना अच्छा नहीं है, 

ये जो ख़ुशी की चमक आज तुम्हारे चेहरे पे है ये सिर्फ आज नहीं पुरे साल होनी चाहिए बस तुम खुश  रहो यार ...... 


happy birthday My love .... 

happy birthday Nasso.......💓💓💓

Comments

Popular posts from this blog

उसकी मजबूरी रही होगी ....

  तेरे आगोश में दम तोड़ गई कितनी हसरतें,  फिर किसने तेरा नाम मोहब्बत रख दिया... प्यार... कभी महसूस किया है.....? अपने आप को खो कर सबकुछ पाने का अहसास ? यह सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि ज़िंदग़ी की वो सच्चाई है जिसे जानते हुए भी हम अनजान बने रहते हैं। आखिर क्यों मिलने से पहले जो प्यार ज़िंदग़ी के लिए ज़रूरत लगता है मिलने के बाद वही प्यार उसी ज़िंदग़ी के लिए घुटन बन जाता है.. आखिर क्यों... कभी-कभी हकीकत और सपनों के बीच की दूरी का अहसास ही नहीं होता.. क्यों प्यार सिर्फ प्यार ना रह कर पागलपन बन जाता है... और फिर यही पागलपन ज़िंदग़ी के लिए ऐसी सज़ा जहां ना तो ज़ख़्मों की गिनती हो सकती है और ना ही दर्द का हिसाब।       प्यार दोनों को बेशुमार था पर दुनिया के सामने ला पाना शायद दोनों को गवारा न हुआ , और आखिर वो रिश्ता कही गुमनामी में दब के दम घुट गया । उसे सोच के रोते रहना और किस्मत को गुनहगार कहना शायद ये मेरे लिए आसान था क्योंकि मैं ये मानना ही नहीं चाहता था कि मेरी भी कोई गलती होगी मुझे मैं सही लग रहा था , उसकी परवाह किए बगैर आखिर जब उसकी शादी का दिन नजदीक आ गया । तब मेरे...

समझोगी.. तुम भी समझोगी...

                                                                                                      वक़्त ऐसी चीज़ है वो सब कुछ सीखा देता है, इंसान बहुत मजबूत हो जाता है उस तन्हाई में जब उसे किसी की बहुत जरूरत हो और वो बिलकुल अकेला और तनहा हो, वो पल इंसान को पत्थर बना देता है | पर मेरी हर कोशिश नाकाम हो रही है जाने कौन सी मोह्हबत मैंने कर लिया तुमसे की ऐसी सजा मिल रही है ... बस जिंदगी एक ही कश्मकश में गुज़र रही है वो ये की कोशिश इतने वक़्त से सिर्फ एक सख्स को भुलाने की , और रोज की दुआ की ए खुदा वो मुझे फिर से मिल जाये -----                                                  आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद,  ...

#arun_kumar_anand #arunkumaranand