आज तुम्हरा जन्मदिन है ना सबसे पहले तुम्हे बहुत बहुत मुबारक हो, पहली बात मेरे तरफ से दुआ है तुम्हारे लिए कि तुम जो भी चाहती हो वो तुम्हे मिल जाये , तुम मुस्कुराते रहो हंमेशा जैसे मुस्कुराती थी ...याद है तुम हमेशा मुझसे लड़ जाया करती थी कि मैंने तुम्हे 10 सेकंड बाद wish किया अरे पगली आज तो 6 साल हो गए तुमने तो आवाज़ भी नहीं सुनी मेरी क्या अब तुम्हे वो कमी नहीं खलती है , देखो आज मैं इंतज़ार कर रहा हु कि तुम लड़ो मुझसे , पूछो कि क्यों मै तुमसे बात नहीं कर रहा ...???
जानती हो मै भी 12 बजे का इंतज़ार कर रहा था एक लम्बा सा मैसेज भी लिख रखा था मैंने. पर न जाने क्यों भेज नहीं पाया, हिम्मत नहीं होती अब तुमसे बात करने की,
मुझे नहीं पता ये तुम हो या कोई और जो मेरे सारे status देखता है | जानती हो मैंने तुम्हे block कर रखा है उसके लिए sorry क्युकी मैं जानता हूँ मुझे ऐसे देखकर तुम भी खुश नहीं होती हो , और मेरी वजह से तुम्हारी आँखों में आंसू आये ये मैं आज भी नहीं चाहता हूँ , तुमसे बात करने में डर लगता है तुम्हारे status भी देखता हूँ पर आज तक कभी कोई comment नहीं कर पाया , ये सोचकर की कभी तो तुम पूछोगी मुझसे कि क्यों जब सब जानते हो तो बात क्यों नहीं करते पर, पर ये कभी सच होगा भी....??? पता नहीं खुदा ने क्या लिखा है |
जानती हो आज भी कभी कभी बहुत गुस्सा आता है तुम पर , जब मुझे कुछ कहना होता है और तुम नहीं होती पास मेरे, मैं बहुत टूट जाता हूँ जब अपनी बांतो को आंसू बना के आँखों से निकालना पड़ता है | ohhoo देखो मै भी कितना बेवकूफ हूँ आज तुम्हारा birthday है और मै ये सब बातें लेकर बैठ गया | मै इस साल भी तुमसे माफ़ी मांगता हूँ कि मै तुम्हे सामने से wish नहीं कर सकता , तुम्हे अपने हांथो से वो आइसक्रीम भी नहीं खिला सकता जिसे तुमने मेरी भी पसंद बनवा दिया , चाहता तो बहुत कुछ हूँ लेकिन कुछ कर नहीं सकता बस यूँही तुम तक ये बात पंहुचा सकता हूँ |
जानती हो हर साल मुझे सिर्फ एक ही चीज़ खाये जाती है कि तुमने एक बार मुझसे गिफ्ट माँगा और मैं दे नहीं पाया जिसकी सजा आज तक मुझे मिल रही है , खैर छोड़ो आज के दिन तुमसे ये सब कहना अच्छा नहीं है,
ये जो ख़ुशी की चमक आज तुम्हारे चेहरे पे है ये सिर्फ आज नहीं पुरे साल होनी चाहिए बस तुम खुश रहो यार ......
happy birthday My love ....
happy birthday Nasso.......💓💓💓
Comments
Post a Comment