कितना वक़्त हुआ
तुम्हे गये
पर लगता है जैसे
अभी अभी की बात है..
लगता है जैसे
बिछङते वक़्त अभी अभी
आख़री बार मुड़कर देखा है तुमने..
और जैसे अभी अभी
उदास सा मुसकुराया हूँ मैं..
मुझे मुसकुराते देख
जैसे अभी अभी
हैरान हुई हो तुम..
और जैसे अभी अभी
अपनी भर आई आँखो को छुपाने के लिये
दूसरी तरफ देखने लगा हूँ मैं..
देखो ना
कितना वक़्त हुआ
तुम्हे गये
पर लगता है जैसे
अभी अभी की बात है…
Comments
Post a Comment