Skip to main content

आखिर भूल ही गयी

तुम मुझे भूल गयी ना, तुम तो अक्सर कहा करती थी कि मर जाओगी पर मुझसे दूर नहीं जाओगी, ना ही भूल पाओगी पर देखो आज तुम्हारी ये बात भी गलत हो गयी, तुम भूल गयी मुझे ।

इस दिवाली को मैं बहुत अकेला हो गया था, तुम्हे तो पता था ना कि मैं तुम्हारे बिना कोई festival नहीं celebrate करता, मेरी सुबह तुम्हारे बिना नहीं होती, मेरी आँखे तुम्हारे ही आवाज़ से खुलती है,
फिर भी तुम्हे मेरी याद ना आई, चलो ठीक है मानता हूँ कि गलती मेरी थी मैंने तुम्हे खुद से दूर किया था पर तुम ये भी तो जानती थी ना कि मैं गलत नहीं था, मेरे पास कोई रास्ता नहीं था, मेरे सामने सिर्फ 2 option था, या तो तुम्हारी ख़ुशी या फिर मेरी ख़ुशी । तो बताओ मै कैसे तुम्हारी ख़ुशी नहीं चुनता आखिरकार मैंने तुमसे वादा जो किया था कि मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा, अगर मैं तुमसे दूर ना जाता तो शायद तुम कभी खुश नहीं रह पाती जिंदगी भर खुद को माफ़ नहीं कर पाती, बताओ मैं ऐसा कैसे होने देता  , तुम्हारी मम्मी ने क्या बोला था तुम्हे नहीं पता पर मैं किस तरह से टुटा था ये सिर्फ मैं जानता हूँ, इस बार तो आंसू भी नहीं निकल रहे थे, बस सीने में एक दर्द है जो हर पल होता है जब जब तुम्हारी याद आती है । तुम मेरी सब कुछ थी, हो, और हमेशा रहोगी ।
    मैंने तुमसे झूठ बोला था, मुझे माफ़ कर देना , मैंने झूठ कहा था कि मैंने तुम्हारी सारी तस्वीर मिटा दी है तुम्हारी सारी यादों को
ख़तम कर दिया है, मैंने झूठ कहा था । क्योंकि मेरी हिम्मत नहीं होती की मैं उन्हें मिटा सकूँ, तुम्हारे साथ ना ही सही तुम्हारी यादों के साथ तो रह सकता हूँ ना, मैं आज भी आँख खोलते ही सबसे पहले तुम्हारी तस्वीर देखता हूँ क्योकि बिना इसके मेरी सुबह अच्छी नहीं हो सकती,
पता नहीं तुम इसे कभी पढ़ोगी भी की नहीं पर मैं तुम्हे कभी भूल नहीं सकता, तुम आज भी मेरी life में वही हो जो पहले थी, तुम्हारी वो जगह मेरे मरने के बाद ही खत्म होगी ।
                   पता है तुम्हे मेरा पागलपन तुम ही हो और वो कभी ख़त्म नहीं हो सकता, दिवाली पर मैंने तुम्हे बहुत miss किया शायद तुमने भी कुछ याद किया होगा मुझे, क्योकि इतना कमजोर तो मेरा प्यार नहीं था कि तुम इतनी आसानी से भूल जाओ, पर अफ़सोस रहा इस बात का कि ये दिवाली भी अकेले तनहा ही गुज़र गयी । मई बार बार अपनी mobile देखता कि कही तुमने कोई call तो नहीं किया, पर मैं गलत था भूल चुका था कि तुम मुझसे दूर जा चुकी हो, अब मेरा कोई अस्तित्व नहीं है तुम्हारी life में । आखिर थक -हार के मैंने ही call किया पर तुमने अपना sim तोड़ दिया था, तुम्हारे मम्मी का फ़ोन भी off था तुम्हारे घर में सभी का नंबर मैंने try किया, पर किसी का नहीं लगा जैसे की किस्मत कह रही हो कि कोशिश बेकार है तुम गैर हो चुके हो ,और कर क्यों रहे हो । फिर मैंने छोड़ दिया और ये रात भी दिए की रोशनी में आंसू बहाते हुए  गुज़र गयी । उस दिए के साथ मैंने अपना दिल भी जलाया है सारी रात, काश तुम देख पाती और समझ सकती।
        मैं मजबूर था और वो मज़बूरी तुम्हे भी पता थी, फिर भी तुम मुझसे इतनी दूर हो गयी, बहुत अजीब लगता है कभी कभी जब मैं फ़ोन में देखता हूँ पर कोई call नही रहता, जब कोई message नहीं रहता, जब ये याद आ जाता है कि तुम जा चुकी हो हमेशा के लिए,
        तुम किसी और की हो जाओगी पर मैं सिर्फ तम्हारा ही रहूँगा क्योकि मैंने तुमसे वादा किया था और तुम ये भी जानती हो की तुमसे किया हुआ कोई भी वादा आज तक मैंने तोडा नहीं है ।।

बस बहुत याद आती हो तुम हर पल हर second ,बहुत याद आती हो । तुम्हे खोकर लगता है कि अब कोई मतलब ही नहीं है मेरे रहने या ना रहने का,मेरा सारा वजूद जो तुमने ढूंढा था वो फिर से खत्म हो गया , और मैं फिर से तनहा हो गया,
पर ये सब बातें मई तुमसे जाने क्यों कह रहा हूँ तुम तो अब भूल गयी हो मुझे, अब तुम किसी और की हो गयी हो, बस खुश रहना मैं दुआ करूँगा खुद से की जो तुम्हारी जिंदगी में आये वो हद से ज्यादा बेहद प्यार करें, मुझसे भी ज़्यादा और तुम हमेशा खुश रहो, और कभी सामने मत आओ,।।
      क्योकि तुम भूल चुकी हो मुझे ।

😢😥😥😥😥😥

Comments

Popular posts from this blog

उसकी मजबूरी रही होगी ....

  तेरे आगोश में दम तोड़ गई कितनी हसरतें,  फिर किसने तेरा नाम मोहब्बत रख दिया... प्यार... कभी महसूस किया है.....? अपने आप को खो कर सबकुछ पाने का अहसास ? यह सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि ज़िंदग़ी की वो सच्चाई है जिसे जानते हुए भी हम अनजान बने रहते हैं। आखिर क्यों मिलने से पहले जो प्यार ज़िंदग़ी के लिए ज़रूरत लगता है मिलने के बाद वही प्यार उसी ज़िंदग़ी के लिए घुटन बन जाता है.. आखिर क्यों... कभी-कभी हकीकत और सपनों के बीच की दूरी का अहसास ही नहीं होता.. क्यों प्यार सिर्फ प्यार ना रह कर पागलपन बन जाता है... और फिर यही पागलपन ज़िंदग़ी के लिए ऐसी सज़ा जहां ना तो ज़ख़्मों की गिनती हो सकती है और ना ही दर्द का हिसाब।       प्यार दोनों को बेशुमार था पर दुनिया के सामने ला पाना शायद दोनों को गवारा न हुआ , और आखिर वो रिश्ता कही गुमनामी में दब के दम घुट गया । उसे सोच के रोते रहना और किस्मत को गुनहगार कहना शायद ये मेरे लिए आसान था क्योंकि मैं ये मानना ही नहीं चाहता था कि मेरी भी कोई गलती होगी मुझे मैं सही लग रहा था , उसकी परवाह किए बगैर आखिर जब उसकी शादी का दिन नजदीक आ गया । तब मेरे...

समझोगी.. तुम भी समझोगी...

                                                                                                      वक़्त ऐसी चीज़ है वो सब कुछ सीखा देता है, इंसान बहुत मजबूत हो जाता है उस तन्हाई में जब उसे किसी की बहुत जरूरत हो और वो बिलकुल अकेला और तनहा हो, वो पल इंसान को पत्थर बना देता है | पर मेरी हर कोशिश नाकाम हो रही है जाने कौन सी मोह्हबत मैंने कर लिया तुमसे की ऐसी सजा मिल रही है ... बस जिंदगी एक ही कश्मकश में गुज़र रही है वो ये की कोशिश इतने वक़्त से सिर्फ एक सख्स को भुलाने की , और रोज की दुआ की ए खुदा वो मुझे फिर से मिल जाये -----                                                  आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद,  ...

#arun_kumar_anand #arunkumaranand