""सफर कट जाएंगे, हम बिछड़ के मर जाएंगे,,
जाते- जाते लेकिन तेरे बारे में एक गजल कह जाएंगे....
.
.
अंधेरी रात में तुम कभी ठोकर न खाओ इसलिए,,
जहां पे तुम रहोगे, वहीं रोशिनी के लिये हम जल जाएंगे....
.
.
न जुड़ पाया है हमसे ये टूटा आशियां भी,,
तेरे बिन ये हुनर हम कहां से लाएंगे....
.
.
चले आए हैं लिखने इश्क की दास्तां हम,,
पर लगता है सिर्फ किताबों में ही हम-तुम संग रह पाएंगे""
जाते- जाते लेकिन तेरे बारे में एक गजल कह जाएंगे....
.
.
अंधेरी रात में तुम कभी ठोकर न खाओ इसलिए,,
जहां पे तुम रहोगे, वहीं रोशिनी के लिये हम जल जाएंगे....
.
.
न जुड़ पाया है हमसे ये टूटा आशियां भी,,
तेरे बिन ये हुनर हम कहां से लाएंगे....
.
.
चले आए हैं लिखने इश्क की दास्तां हम,,
पर लगता है सिर्फ किताबों में ही हम-तुम संग रह पाएंगे""
Comments
Post a Comment