Skip to main content

Posts

उसकी मजबूरी रही होगी ....

  तेरे आगोश में दम तोड़ गई कितनी हसरतें,  फिर किसने तेरा नाम मोहब्बत रख दिया... प्यार... कभी महसूस किया है.....? अपने आप को खो कर सबकुछ पाने का अहसास ? यह सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि ज़िंदग़ी की वो सच्चाई है जिसे जानते हुए भी हम अनजान बने रहते हैं। आखिर क्यों मिलने से पहले जो प्यार ज़िंदग़ी के लिए ज़रूरत लगता है मिलने के बाद वही प्यार उसी ज़िंदग़ी के लिए घुटन बन जाता है.. आखिर क्यों... कभी-कभी हकीकत और सपनों के बीच की दूरी का अहसास ही नहीं होता.. क्यों प्यार सिर्फ प्यार ना रह कर पागलपन बन जाता है... और फिर यही पागलपन ज़िंदग़ी के लिए ऐसी सज़ा जहां ना तो ज़ख़्मों की गिनती हो सकती है और ना ही दर्द का हिसाब।       प्यार दोनों को बेशुमार था पर दुनिया के सामने ला पाना शायद दोनों को गवारा न हुआ , और आखिर वो रिश्ता कही गुमनामी में दब के दम घुट गया । उसे सोच के रोते रहना और किस्मत को गुनहगार कहना शायद ये मेरे लिए आसान था क्योंकि मैं ये मानना ही नहीं चाहता था कि मेरी भी कोई गलती होगी मुझे मैं सही लग रहा था , उसकी परवाह किए बगैर आखिर जब उसकी शादी का दिन नजदीक आ गया । तब मेरे...
Recent posts

#arun_kumar_anand #arunkumaranand

 

बहुत हिम्मत जुटाई हूँ तब जाके कॉल की हूँ और ये फैसला ली हूँ ......

 1 कॉल कीजिये प्लीज ...  2 सोना प्लीज यार अब ऐसा मत कीजिये मेरे साथ ....  3 बहुत हिम्मत जुटाई हूँ तब जाके कॉल की हूँ और ये फैसला ली हूँ ...  4 हमको ऐसे मत रुलाइये ...  5 मैंने आपके साथ कोई धोका नहीं किया है ....  6 😭😭😭😭😭😭  7 मैं अपने पापा मम्मी की कसम खा के कह रही हूँ ...  8 चलिए यार अभी भी टाइम है , आप बोले थे ना कि मुझे कभी नहीं छोड़ेंगे , और ये भी बोले थे कि हम दोनों कभी एक दूसरे से अलग नहीं होंगे प्लीज शोना बहुत जरुरत है आपकी ...  9 😭😭😭😭😭😭  10 अब मै पीछे नहीं हटूंगी ......  11 प्लीज मैं बहुत serious हूँ , चलिए ना जाके कर लेते हैं शादी , जब कोई जान जायेगा तब देख लेंगे , आपको हमारे प्यार कि कसम .....  12 😭😭😭😭😭😭  13 प्लीज कॉल कीजिये यार हाथ जोड़ रहीं हूँ मैंने किसी से कोई बुराई नहीं की हूँ आप किसी से भी पूछ लीजियेगा . मेरी दोनों friends  से वो दोनों बहुत करीब हैं मेरे ........  14 😭😭😭😭😭😭  15 😭😭😭😭😭😭  16 मेरी हर ख़ुशी आप में है चलिए ना यार शादी कर लेते हैं  कोर्ट marrige क...

समझोगी.. तुम भी समझोगी...

                                                                                                      वक़्त ऐसी चीज़ है वो सब कुछ सीखा देता है, इंसान बहुत मजबूत हो जाता है उस तन्हाई में जब उसे किसी की बहुत जरूरत हो और वो बिलकुल अकेला और तनहा हो, वो पल इंसान को पत्थर बना देता है | पर मेरी हर कोशिश नाकाम हो रही है जाने कौन सी मोह्हबत मैंने कर लिया तुमसे की ऐसी सजा मिल रही है ... बस जिंदगी एक ही कश्मकश में गुज़र रही है वो ये की कोशिश इतने वक़्त से सिर्फ एक सख्स को भुलाने की , और रोज की दुआ की ए खुदा वो मुझे फिर से मिल जाये -----                                                  आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद,  ...

जन्मदिन मुबारक हो मेरी शहज़ादी .....💓💓💓

💓💓💓💓       आज तुम्हरा जन्मदिन है ना सबसे पहले तुम्हे बहुत बहुत मुबारक हो, पहली बात मेरे तरफ से दुआ है तुम्हारे लिए कि तुम जो भी चाहती हो वो तुम्हे मिल जाये , तुम मुस्कुराते रहो हंमेशा जैसे मुस्कुराती थी ...याद है तुम हमेशा मुझसे लड़ जाया करती थी कि मैंने तुम्हे 10  सेकंड बाद wish किया अरे पगली आज तो 6 साल हो गए तुमने तो आवाज़ भी नहीं सुनी मेरी क्या अब तुम्हे वो कमी नहीं खलती है , देखो आज मैं इंतज़ार कर रहा हु कि तुम लड़ो मुझसे , पूछो कि क्यों मै तुमसे बात नहीं कर रहा ...???                                                          जानती हो मै भी 12 बजे का इंतज़ार कर रहा था एक लम्बा सा मैसेज भी लिख रखा था मैंने. पर न जाने क्यों भेज नहीं पाया, हिम्मत नहीं होती अब तुमसे बात करने की, मुझे नहीं पता ये तुम हो या कोई और जो मेरे सारे status देखता है | जानती हो मैंने तुम्हे block कर रखा है  उसके लिए sorry क्युकी मैं जानता हूँ मुझे...

जो मोह्हबत को ही बदनाम कर दे ..

  सही कहा है किसी ने जिसे जितना चाहो उससे नफरत भी मोह्हबत से कही ज्यादा होती है, मैं खुश था खुद को संभाल लिया था , हर situation में खुद को ढाल चूका था |                                                       भूल चूका था उसे जिसकी वजह से मैं बर्बाद हुआ था जिसे मेरी थोड़ी सी भी कदर ना था जिसे मैं बेमतलब का ही मोह्हबत सीखा रहा था , जिसे मोह्हबत में खुदा बना रहा था, जिसे हर पल सही साबित करने के लिए खुद को गलत साबित कर लेता था ,भूल चूका था उसे मैं, निकाल चूका था उसे अपनी जिंदगी की किताब से ,और शायद बहुत खुश भी रहने लगा था , पर कहते है न कोई ख़ुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिकती लोगो की नज़र लग जाती है , और मुझे नज़र फिर से उसी ने लगाया जिसने मेरा सब कुछ छीन लिया था,  मेरी ख़ुशी ज्यादा दिन तक नहीं रही,                                              ...

एक ख्वाहिश जो अधूरी रह गयी.....☹️☹️☹️☹️

एक तुम्हे पाने की ख्वाहिस पूरी नहीं हुयी, लाख चाहा तो भी दुरी ना हुयी, तुम्हारा छोड़ जाना भी लाज़मी था  क्योकि मोह्हबत में सब गवारा था,  बस हमसे जी हुजूरी नहीं हुयी | हर रोज रुलाती है इस लड़की में अक्ल नहीं है  मोह्हबत हो ही गयी है तो इसका कोई हल नहीं है कहती हैं कि 365 घूमते हैं मेरे आगे पीछे  अब कौन समझाए उन्हें कि इतनी खूबसूरत उनकी शक्ल भी नहीं है कहती है कि फरेब वाले काम मैंने किये नहीं  ये कहते वक़्त तुम जरा भी डरी नहीं तुम्हारे बिन जी नहीं सकती, ये कहती थी तुम, हिज्र को अरसा हो गया, सुना है तुम अब तक मरी नहीं  एक नया मोड़ हम दोनों की कहानी में है  हम दोनों के मिज़ाज़ बड़ी रवानी में हैं चलो तुम सही मैं गलत, ये बात यही पर ख़त्म करते है, वो तो वक़्त बताऐगा कि कौन कितने पानी में है आपसी गुफ्तगू को मोह्हल्ले में सजी अदालत बता रही हो तुम पढ़ी लिखी हो मोह्हबत में वकालत बता रही हो बात करती हो जिंदगी भर साथ देने कि, तुम तो दो कदम साथ चलने को जलालत बता रही हो मेरी सुनने और अपनी सुनाने से क्या होगा अब बेगुनाही के सबूत दिखाने से क्या होगा हिज़्र का फैसला लिया था तुमने ग...